Rohit chose to bring awareness for a PLASTIC FREE OCEAN. It was an attempt from the batting star to spread awareness regarding the conservation of oceans around the world and to gain the support of people for the cause. Plastic waste has become a huge environmental issue in recent years. On Wednesday, Rohit took to Twitter to reveal the message behind his shoes.
डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 के दूसरे मैच में कोलकाता को बेहद करीबी मुकाबले में हराकर सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की, टीम ने बेहद छोटे स्कोर का बचाव कर सभी को हैरान कर दिया, कोलकाता को आखिरी के 30 गेंदों पर 33 रन बनाने थे लेकिन टीम 10 रनों से मैच हार गई। मुंबई ने पहले मैच में मिले हार को भुलाते हुए शानदार वापसी की,
रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को लगातार तीसरा और कुल छठा खिताब दिलाने के लिए बेकरार है, लेकिन इस सीजन वो एक और मिशन के साथ मैदान में उतर रहे हैं,चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में केकेआर के खिलाफ रोहित ने अपने जूतों का इस्तेमाल जारी रखा। इस बार वह नीले रंग के पानी में बड़े कछुए की तस्वीर वाले जूते पहने थे।
#RohitSharma #MIvsKKR #PLASTICFREEOCEAN